{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर में बेटे ने की पिता की बेरहमी से हत्या

मां के सामने हुआ खौफनाक कृत्य

 

उदयपुर 10 जून 2025। ज़िले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक ट्रक ड्राइवर बेटे ने मामूली विवाद के बाद अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना उस समय हुई जब घर में मां भी मौजूद थी और बेटे को रोकने की कोशिश कर रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी बेटे ने पहले अपने पिता को थप्पड़ मारे और फिर लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा। मारपीट के चलते पिता बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। इसके बाद बेटे ने पत्थर से पिता के सिर और चेहरे को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस दौरान मां ने कई बार बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी बेटे का गुस्सा इस कदर हावी था कि उसने पिता की जान लेकर ही दम लिया। घटना के बाद मृतक की पत्नी ने अपने बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह वारदात पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों में गम और गुस्से का माहौल है।