स्पा सेंटर में कार्यरत महिला ने संचालक पर यौन शोषण और मारपीट के आरोप लगाए
सूरजपोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
उदयपुर के एक स्पा सेंटर संचालक और उसकी एक महिला साथी के खिलाफ उसी के स्पा सेंटर पर काम करने वाली एक महिला के साथ कथित रूप से जबरन शारीरक संबंध बनाने, उसके साथ मारपीट करने और उसके अप्पति जनक फोटो वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल करने का एक मामला सामने आया है।
पीड़िता से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर के सूरजपोल थानाक्षेत्र में संचालित एक स्पा सेंटर में काम करने वाली महिला ने आरोप लगाया की स्पा सेंटर संचालक द्वारा शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए और गर्भवती होने पर मामले में आनाकानी करने लगा। कुछ दिन बाद इस मामले में उसने इस बारे में उसकी पत्नी को पता चलने की बात कही और महिला द्वारा उस से किये गए वादे के बारे में कहने पर उसके कुछ अप्पतिजनक फोटो वीडियो सोशल मिडिया पर की धमकी दी और कथित रूप से उस से पैसे मांगे जो कि पीड़िता का कहना है की उसने ऑनलाइन आरोपी को ट्रांसफर भी किए।
उसका कहना है की आरोपी और उसकी महिला साथी द्वारा हाल ही में उसके साथ मारपीट भी की गई, जिसके चलते परेशान हो कर उसने सूरजपोल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पीड़िता का कहना है की काम की जरुरत होने से एक जानकार से उदयपुर में स्थित इस स्पा के बारे में पता चला था जिसके बाद अप्रैल महीने में वह दिल्ली से उदयपुर आई थी।
थानाधिकारी सूरजपोल सुनील कुमार का कहना है की पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर मामला आईपीसी की धारा 376 ,376 (2) (n), 313 ,384 एवं 120 B के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है, अनुसंधान पूरा होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।