×

उदयपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान, 363 अपराधियों की धरपकड़

100 से अधिक टीमों का गठन किया गया
 

 उदयपुर- पुलिस ने विशेष अभियान के तहत आज सुबह सैकड़ों संपत्ति संबंधी अपराधियों पर कार्रवाई की। यह अभियान को उदयपुर जिले में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाया गया। 

एसपी योगेश गोयल की अगुवाई में पुलिस ने इस अभियान को अंजाम दिया, जिसमें उदयपुर शहर और जिले के अन्य पुलिस थानों में अचानक छापे मारे गए।  गोयल के निर्देशन में विशेष अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चैकिंग की और कई अपराधियों को गिरफ्तार किया। 

इस अभियान के तहत एडिशनल एसपी उमेश ओझा, एडिशनल एसपी हेड क्वाटर गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और एडिशनल एसपी अजंना सुखवाल के नेतृत्व में जिले के सभी सर्किल ऑफिसर्स के सुपरविजन में करीब 100 से अधिक टीमों का गठन किया गया। 

पुलिस द्वारा कुल 500 से अधिक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक साथ कार्यवाही की। ये टीमें सुबह 5 बजे से जिले भर के 500 से अधिक स्थानों पर दबिश देने पहुंची। इस अभियान के दौरान कुल 363 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 2 आरोपी आर्म्स एक्ट, 2 एनडीपीएस एक्ट, 3 आबकारी अधिनियम, 1 हत्या के प्रयास, 2 लूट, 1 धूम्रपान अधिनियम, 45 स्थाई वारंटी, 37 गिरफ्तारी वारंट और 3 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, 267 बदमाशों को अन्य कार्रवाइयों के तहत गिरफ्तार किया गया। 

एसपी उदयपुर ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। हाल ही में 40 सक्रिय अपराधियों की पहचान की गई है, जिन पर निगरानी रखने के लिए उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। 

उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को अपराध और अपराधियों के बारे में जानकारी हो, तो वह पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी।