बेकाबू कार खाई में गिरी, दम्पति की मौत, 1 घायल
घायल की हालत नाजुक , इलाज के लिए एम्बी हॉस्पिटल में कराया भर्ती
उदयपुर,25.09.23 - ज़िले के बाघपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह 9 बजे एक कार बेकाबू होकर पुल के नीचे गिर गई।
कार के नाले में डूब जाने से उसमें सवार दंपती की मौत हो गई। जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे शहर के एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बाघपुरा थानाधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि बाघपुरा निवासी महेन्द्र सिंह कोठारी (61) पिता पदम सिंह, मंजू देवी (52) पत्नी महेन्द्र सिंह कोठारी की मौत हो गई। जबकि उनका पुत्र शैलेश कोठारी (22) गंभीर घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार- कार इसी पुल से नीचे गिरी। ग्रामीणों ने नीचे उतरकर परिवार को बचाने का प्रयास किया। बेटे को कांच तोड़कर बाहर निकाला।
तेज रफ्तार कार से बचने के दौरान हुआ हादसा
बाघपुरा के सेलाणा गांव में पुलिया से गुजरते वक्त यह हादसा हुआ। पिता की तबीयत खराब होने पर पत्नी और उनका बेटा कार में सवार होकर उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल इलाज के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में पुलिया सामने से एक कार तेज रफ्तार से आ रही थी।
खुद के बचाव के चक्कर में शैलेश कोठारी की कार बेकाबू हो गई और पुलिया के नीचे नाले में गिर गई।
नाले में पानी बहुत गहरा था ऐसे में कार का ज्यादातर हिस्सा डूब गया। हादसे में महेंद्र सिंह और मंजू देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। महेन्द्र सिंह की बाघपुरा में किराने की दुकान है और बेटा कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है।
ग्रामीणों ने कांच तोड़कर बेटे को निकाला बाहर
स्थानीय ग्रामीणों की नजर पड़ने पर वे तुरंत बचाने के लिए नदी में उतरे। तब तक पानी में डूबने के कारण दम तोड़ चुके थे। बेटे को ग्रामीणों ने कार के कांच तोड़कर बड़ी मशक्कत से नदी से बाहर निकाला। फिर तुरंत उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया। ग्रामीणों की सूचना पर बाघपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
दंपती के शव को नाले से निकालकर एमबी हॉस्पिटल मॉर्च्युरी में रखवाया गया। जहां उनका पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। इधर, घटना के समाचार मिलने पर बाघपुरा गांव के लोगों में गहरा शोक जताया है। घटना के बाद बाघपुरा में बाजार बंद कर दिया गया।