तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक को लिया चपेट में एक ही परिवार के चार लोगों की गई जान
कुराबड़ के बंबोरा क्षेत्र में सुबह 9 बजे हुए हादसे में बाइक पर जा रहे थे दंपती, दादी-पोते को कार ने मारी टक्कर
मौके से क्षतिग्रस्त कार मिली, हादसे के बाद ड्राइवर फरार
उदयपुर 18 अप्रैल 2022 । जिले के कुराबड़ में बंबोरा क्षेत्र में आज सुबह 9 बजे एक तेज़ रफ्तार कार ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे हादसे में बाइक सवार चार लोग उछलकर सड़क से 20 फीट नीचे जा गिरे, और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की जगह सूनसान होने के कारण 1 घंटे तक किसी को इसकी जानकारी नहीं मिली।
कुराबड़ थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि हादसे में बाबूलाल, उसकी पत्नी डाई देवी, मां प्रेमी बाई और 5 साल के बेटे छोटू की मौत हो गई। चारों एक ही बाइक पर सवार होकर बंबोरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। सुबह 10 बजे कुछ लोग सड़क से गुजरे तो पुलिस को घटना की जानकारी दी।
प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि भिड़ंत काफी तेज थी। मौके पर क्षतिग्रस्त कार भी मिली है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। घटना के वक्त पूरा परिवार एक ही बाइक पर सवार होकर बंबोरा की ओर जा रहा था। बाइक चालक ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। वही हादसे का पता लगते ही ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए।