पारिवारिक विवाद के चलते भाई ने भाई को मारा चाकू
ज़िले के डबोक की घटना
Oct 15, 2024, 20:12 IST
उदयपुर 15 अक्टूबर 2024 । ज़िले के डबोक इलाके में एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने ही बड़े भाई पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुशीला पत्नी गोविन्द कीर निवासी रोहिखेड़ा डबोक ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पति गोविन्द व देवर अनिल के बीच आए दिन पारिवारीक लडाई झगडा होता रहता है।
13 अक्टूबर को वो उसके मामा ससुर नानालाल कीर के घर पर गई थी । उसका पति गोविन्द घर की चाबी लेने के लिए उसके मामा ससुर के घर पर आया तो वहाँ पर पहले से ही मौजूद देवर अनिल ने उसके पति गोविन्द पर चाकू से हमला कर दिया, जो उसके पति के पेट पर लगा ।
घटना के बाद उसे एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।