छात्रों के बीच कहासुनी के बाद चाकूबाजी
पानेरियों की मादड़ी स्थित एक उच्च माध्यमिक राजकीय स्कूल की घटना
Jul 18, 2023, 18:58 IST
उदयपुर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र के पानेरियों की मादड़ी स्थित एक उच्च माध्यमिक राजकीय स्कूल में ग्यारहवीं के छात्रों के बीच कहासुनी के बाद चाकूबाजी हो गई।
हिरणमगरी पुलिस थानाधिकारी रामसुमेर मीणा से म्मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार दोपहर 11 बजे के आसपास हुई जब एक ही क्लास में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच में गाली गलौच करने की बात पर झगड़ा हो गया। कुछ ही समय में झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों में से एक छात्र ने अपनी जेब से चाकू निकालकर दूसरे छात्र पर वार कर दिया। जिसके बाद उसके हाथ में चोट आई और उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया।
तो वहीँ कुछ देर बाद घायल छात्र के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज अनुसन्धान प्रारम्भ कर दिया और आरोपी छात्र की तलाश कर उसे डिटेन किया गया। जिससे इस घटना के बारे में अधिक पूछताछ की जायेगी।