आपसी कहासुनी के बाद दो दोस्तों के बीच हुई चाकूबाजी
घायल युवक का चल रहा इलाज, परिजनों ने दर्ज करवाया मामला
May 8, 2024, 12:02 IST
उदयपुर 8 मई 2024। शहर के भूपालपुरा थाना की आयड़ चौकी के पास बीती रात आपसी कहासुनी के बाद दो दोस्तों के बीच चाकूबाजी घटना सामने आई जिसमे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ही मोहल्ले में एक साथ कुछ युवक बैठे थे, जिनमे आपसी कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद हुई चाकूबाजी की घटना में मोहम्मद ज़ाकिर नामक युवक गंभीर रूप से घायल जो गया।
जहाँ घटना में घायल युवक मोहम्मद ज़ाकिर को इलाज हेतु जेके पारस अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है वहीँ चाकूबाजी के बाद पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है।