×

टैंकर से कैमिकल चोरी करते हुए तीन व्यक्तियों को डिटेन किया

40 हजार लीटर का एक टैंकर और 13 भरे हुए ड्रम ज़ब्त

 

उदयपुर 7 अगस्त 2023 । उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव एवं डीएसटी प्रभारी CI दर्शन सिंह के निर्देशन में डीएसटी और थाना गोगुंदा ने हाइवे पर स्थित भंवर होटल गोगुन्दा के निकट टैंकर से कैमिकल चोरी करते हुए तीन व्यक्तियों को डिटेन किया है। 

कारवाई में हाईवे पर भंवर होटल गोगुंदा सर्कल में टैंकर से कैमिकल चोरी करते हुए तीन व्यक्तियों को डिटेन किया तथा 40 हजार लीटर का एक टैंकर और 13 भरे हुए ड्रम (2600 लीटर) और तेल चोरी करने के उपकरण एक तौल काँटा भी मौके से बरामद किया। मौके पर SHO की उपस्थिति में कारवाई जारी है 

कारवाई टीम- शैतान सिंह जी PS गोगुंदा मय जाब्ता, हेड कांस्टेबल डीएसटी सुखदेव,  हेड कांस्टेबल डीएसटी विक्रम सिंह, कांस्टेबल डीएसटी रामनिवास, कांस्टेबल डीएसटी सीता राम।