बातों में उलझाकर दुकान से कपड़े चोरी
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई
Jan 4, 2025, 19:29 IST
उदयपुर 4 जनवरी 2025 । शहर के आरके चौराहा से ऑर्बिट मार्ग पर स्थित एक लेडीज कपड़ों की दुकान से दो महिलायें दुकान मालकीन को बातों में उलझाकर कपड़े चुराकर ले गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
इस दौरान चोर महिलायें करीब 15000 रुपए का माल चोरी करके ले गई। सीसीटीवी फुटेज में दो महिलायें दुकान मालकिन को बातों में उलझाकर कपड़े चोरी करती हुई केद हो गई। दुकान मालकिन का कहना है कि आज दो महिलायें दुकान पर आई थी। जिन्हे उन्होंने कपड़े देने से मना कर दिया।
इसके बाद उन्होंने कपड़े अपनी बेटी और रिश्तेदारों के ले जाने को कहकर दुकान में प्रवेश किया और फिर यहाँ बातों में उलझाकर कपड़े चोरी कर ले गई।