निर्माणाधीन मकानों से वायर चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
उदयपुर 25 सितंबर 2024। शहर के सुखेर में निर्माणाधीन मकानों से वायर चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने करीब 5 लाख रुपये के वायर जब्त किए हैं और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
19 सितंबर 2024 को प्रार्थी राहुल डांगी ने रिपोर्ट पेश की थी कि उनके होटल का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने 29 अगस्त 2024 को ब्राण्डेड वायर के बंडल मंगवाए थे, जो 7 सितंबर 2024 को सुबह करीब 10 बजे गायब हो गए। प्रार्थी ने बताया कि किसी अज्ञात चोर ने वायर चोरी कर लिए, जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये है।
इस रिपोर्ट के आधार पर थाना सुखेर में बीएनएस की धारा 305 (A) में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। सूखेर थाना पुलिस की टीम ने थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने सूचना और तकनीकी सहायता के माध्यम से आरोपियों की तलाश शुरू की।
टीम ने आरोपी कैलाश पिता रामलाल को डिटेन किया, जिसने पूछताछ में चोरी की वारदात स्वीकार की। उसने बताया कि चोरी किए गए बिजली के वायर को उसने अपने साथी कैलाश को बेचा था। इसके बाद पुलिस ने कैलाश को भी गिरफ्तार किया और चोरी का माल बरामद किया।
पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी कैलाश दिन में मजदूरी के बहाने नवनिर्मित मकानों की रैकी करता था और रात में चोरी करता था। 6 सितंबर 2024 को उसने निर्माणाधीन मकान की रैकी की और रात में मोटरसाइकिल से पांच-छह बार दौरा कर वायर चुराए। बाद में उसने इन वायरों को अपने दोस्तों को बेच दिया। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।