×

बैंक के बाहर खड़ी कार के कांच तोड़कर बैग चुराया

पीएनबी के बाहर की घटना सीसीटीवी में हुई कैद 

 

उदयपुर 1 अप्रैल 2023। शहर के सुरजपोल थाना क्षेत्र में मौजूद पीएनबी बैंक के सामने खड़ी बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर की कार से दो युवकों ने कांच तोड़ बैग चुरा लिया, चोरी किये गए बैग में कैश और चाबियां थी।

कार के कांच तोड़ने और बैग चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में क़ैद हो गई है । घटना की जानकारी मिलने पर सुरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा हैं की शनिवार दोपहर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सूखेर ब्रांच के मैनेजर टाउन हॉल के सामने पंजाब नेशनल बैंक की पंचशील मार्ग शाखा में किसी काम से आए थे अपनी कार को बैंक के बाहर खड़ी कर वह बैंक के अंदर चले गए। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने कार के कांच तोड़ कर कार में रखे बैंग को चुरा लिया और मौके से फरार हो गया। 

सूरजपोल थाना पुलिस अब सीसी टीवी फोटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रहीं हैं।