दूध तलाई पार्किंग से पर्यटक की कार के कांच फोड़ कर नगदी, जेवर, कपड़े चोर ले उड़े
चोरों की पहचान करने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है
May 20, 2023, 14:40 IST
उदयपुर 20 मई 2023। लेकसिटी घूमने आए टूरिस्ट की कार के कांच फोड़कर चोर नगदी, जेवर, कपड़े लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार गुजरात से उदयपुर घूमने आए टूरिस्ट की कार दूध तलाई पार्किंग में कार खड़ी कर घूमने गए थे। तभी पर्यटक की गाड़ी के कांच फोड़कर पीछे से उचक्के सूटकेस में रखे पचास हजार नगद, सोने की चैन, चांदी के पायल, कपड़े सहित कीमती सामान चुरा कर ले गए।
सूचना मिलने पर घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की है। चोरों की पहचान करने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार गुजरात से घूमने आए पर्यटक यहां से किसी शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे।