×

सूने मकान का ताला तोडक़र मंगलसूत्र और चांदी चोरी

पीडि़त अपने परिवार के साथ मुम्बई में रहता है

 

उदयपुर 8 अक्टूबर 2022 । शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात चोर के खिलाफ उसके सूने मकान का ताला तोडक़र मंगलसूत्र और चांदी की प्रतिमा चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। पीडि़त अपने परिवार के साथ मुम्बई में रहता है।

पुलिस के अनुसार शांतिलाल पुत्र केसुलाल जैन निवासी लकड़वास ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने परिवार के साथ मुम्बई में रहता है और वहीं पर व्यवसाय करता है। अगस्त माह में वह गांव आया था, इस दौरान उसने अपनी पत्नी का साढ़े चार तोला वजनी मंगलसूत्र और एक किलों चांदी की भगवान की मूर्ति को अपने घर में रखकर पुन: मुम्बई चले गए थे। 

पीछे से चोरों ने मौका देखकर उसके मकान का ताला तोडक़र अंदर से उसकी पत्नी का साढ़े चार तोला वजनी मंगलसूत्र और एक किलों चांदी की भगवान की मूर्ति चोरी कर ले गए। पड़ोसियों ने जब ताला टूटा देखा तो इस बारे में उसे बताया तो वह मुम्बई से उदयपुर आया और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।