सुखेर स्थित फ्लैट से सोने की चैन और नकदी चोरी
उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में बने एक मकान से चोरों ने सोने चांदी के जेवर और नकदी चोरी करने का मामला सामने आया हैं। मकान के मालिक साहिल अजमेरा निवासी बापू नगर चितोड़गढ़ हॉल मीरानगर ने अज्ञात चोर के खिलाफ उसके फ्लैट की कुण्डी के स्क्रू से खोलकर फ्लैट में से सोने की चेने, नकदी और कपड़े चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पीड़ित ने पुलिस कों बताया कि वह पिछले चार साल से एक फ्लैट में किराए से रह रहा है, 1 दिसम्बर को उसके द्वारा लिए गए फ्लैट का इनोग्रेशन था। जिस पर वह दिनभर वहीं पर रहा। दूसरे दिन शाम को आया तो उसके फ्लैट के बाहर लग रहा कैमरा पूरी तरह से मुडा हुआ था और फ्लैट का ताला लगा हुआ था।
उसके फ्लैट के मैंनं गेट के कुण्डे के स्क्रू खुले हुए थे। अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली थी और उसमे में से 2 सोने की चैने, नकदी और कपड़े गायब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।