×

पागल होने का नाटक कर करता था मंदिरो में चोरी 

एक ही रात में सलूम्बर के पांच मंदिरों की चोरी करने वाला धराया

 
शातिर अपराधी सूर्य सिंह पहले पागल होने का नाटक कर मंदिरो की रैकी कर रात्रि में चोरी कर मंदिरो की दान पेटियों से नगदी चुराया करताा था। इस बदमाश शातिर अपराधी की दोवड़ा में चोरी आदी के मामले पूर्व में दर्ज है।

उदयपुर 28 मई 2021 । जिले की सलूम्बर थाना पुलिस ने एक साथ पांच मंदिरों में हुई चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। 27 मई 2021  की मध्य रात्रि सलूंबर में सोनार माता मंदिर, बड़ा गणपति मंदिर, काशी विश्व नाथ मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर और पाल दरवाजा स्थित हनुमान मंदिर हुई।  

चोरी की वारदात पर मंदिरो की देख रेख करने वाले खुमाण सिंह पुत्र बलवंत सिंह जब अल सुबह हमेशा की तरह मंदिर की पूजा पाठ देख रेख साफ़ सफाई के लिए आये तब मंदिर में हुई चोरी की वारदात देख कर अचंभित हो गए इस घटना को देख कर खुमाण सिंह ने मोहल्ले वालो की इस घटना की सुचना दी।  इस चोरी की वारदात पर पर आरोपी की तलाश में पता चला की दूसरे  उसी रात में बड़ा गणपति मंदिर, काशी विश्व नाथ मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर और पाल दरवाजा स्थित हनुमान मंदिर में भी चोरी की वारदात घटित हुई है।  

इस मामले की रिपोर्ट पर सलूम्बर थानाधिकारी हनवंत सिंह सोढा व मय टीम द्वारा एक ही व्यक्ति द्वारा सभी वारदातों को अंजाम देने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। उसी के आधार पर पुलिस ने अपराधी की तलाश की तो आस पास के गाँवों में की तब दुदर के पास संदिग्ध व्यक्ति झाड़ियों में छुपा मिला। पुलिस को देख कर भागने लगा जिस पर धड़ पकड़ के बाद पूछताछ करने पर पता चला की सूर्य सिंह नामक पुत्र कुबेर सिंह निवासी इंदोडा दोवड़ा, डूंगरपुर का निवासी है जो की पहले भी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चूका है। 

पागल होने का नाटक कर करता था मंदिरो में चोरी 

शातिर अपराधी सूर्य सिंह पहले पागल होने का नाटक कर मंदिरो की रैकी कर रात्रि में चोरी कर मंदिरो की दान पेटियों से नगदी चुराया करताा था। इस बदमाश शातिर अपराधी की दोवड़ा में चोरी आदी के मामले पूर्व में दर्ज है।