×

चोरी हुई वाहन की रिकवरी 

चोरी का अभियुक्त गिरफ्तार
 

उदयपुर 6 जनवरी 2022 । शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में वाहन चोरी होने की वारदात के बाद प्रतापनगर थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।  

प्रार्थी नाथू सिंह पुत्र रोड सिंह निवासी राजपूत बस्ती कमलोद प्रताप नगर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया की 13  अक्टूबर को करीबन रात 8 बजे सुखा नाका पर खड़ी कर प्रार्थी माता जी के दर्शन करने गया था। जब वापस आया तब बाइक जगह पर न देख के आस पास क्षेत्र में तलाश की लेकिन बाइक नहीं मिली।

प्रार्थी ने प्रताप नगर थाने में बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए सारी जानकारी दी।  जिस पर प्रताप नगर थानाधिकारी ने कार्यवाही करते हुए जितेंद्र पुत्र भंवरलाल भोई निवासी भोइयो की पंचोली को डिटेन कर पूछताछ की जिसमे अभियुक्त ने चोरी करने की वारदात को कबूल किया।  

साथ ही आरोपी के कब्जे से चोरी की गयी मोटरसाईकल को बरामद किया।