उदयपुर जयपुर इंटरसिटी पर पथराव, AC कोच का शीशा फूटा
हालाँकि किसी यात्री को कोई नुक्सान नहीं पंहुचा
Oct 4, 2023, 12:53 IST
उदयपुर 4 अक्टूबर 2023 । उदयपुर जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस पर रात 9:10 बजे बेड़वास कच्ची बस्ती से खेमपुरा के बीच किसी ने पत्थर मारकर एसी कोच का शीशा फोड़ डाला।
पत्थर लगने से एसी कोच C-2 की सीट नंबर 21 का शीशा फुट गया। कांच टूटने से यात्री दहशत में आ गए हालाँकि किसी को कोई चोट नहीं पहुंची। ट्रैन को राणा प्रतापनगर स्टेशन पर रोक कर जांच की गई। आरपीएफ मामले की जांच कर रही है हालाँकि अभी तक कोई आरोपी पकड़ में नहीं आया।
इससे पूर्व दो दिन पहले उदयपुर जयपुर वंदे भारत ट्रेन के ट्रेक पर दो बच्चो ने गंगरार सोनियाना स्टेशन के बीच पत्थर और लोहे के टुकड़े रख दिये थे। अब कल मंगलवार रात उदयपुर जयपुर इंटरसिटी पर किसी ने पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया।