एडीजे शर्मा ने कानोड़ व जावर माइंस थाना क्षेत्र में रुकवाए बाल विवाह

परिवार वालो को पाबंद किया
 
marriage muhurat

उदयपुर, 5 मार्च। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने कानोड़ व जावर माइंस थाना क्षेत्र में बाल विवाह रुकवाया। 

शर्मा को सूचना मिली थी कि कानोड़ व जावर माइंस थाना क्षेत्र में बाल विवाह आयोजित होने वाला है व बरात भी आ चुकी है। इस सबंध में संबंधित थानाधिकारी व तालुका अध्यक्ष को तुरंत अवगत कराया और कानोड़ थाने के एसएचओ मुकेश खटीक ने बाल विवाह रूकवाकर परिवार वालो को पाबंद किया। 

साथ ही जावर माइंस थाने के एसएचओ ने भी परिवार वालो को पाबंद करते हुए बाल विवाह रूकवाया।