×

नवरत्न काम्प्लेक्स में आठवीं मंज़िल से गिरकर मौत 

नवरत्न काम्प्लेक्स की घटना
 
छात्रा पिछले 4-5 दिन से अपनी मौसी के साथ रह रही थी  
 

उदयपुर 14 सितम्बर 2020 । शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के नवरत्न काम्प्लेक्स में आज सुबह तड़के ईडन कॉम्प्लेक्स की आठवीं मंजिल से गिरने से एक छात्रा की मौत हो गई। 

सुखेर थाना पुलिस के अनुसार शहर के ईडन कॉम्प्लेक्स की आठवीं मंजिल से एक 21 वर्षीया छात्रा के फर्श पर गिरने की आवाज से आसपास के लोग वहां मौके पर एकत्र हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया। जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 

चार दिन से अपनी मौसी के यहां रह रही थी

प्राप्त जानकारी के अनुसार एमए अध्ययनरत सहेली नगर निवासी छात्रा पिछले तीन-चार दिन से अपनी मौसी के यहां रहने आई हुई थी।