×

चेतक स्थित रेस्टोरेंट के वेटर ने देर रात की आत्महत्या

फिलहाल आत्महत्या के स्पष्ट कारणों की पुष्टि नहीं हुई है...

 

उदयपुर 16 दिसंबर 2021। शहर के हाथीपोल थाना क्षेत्र में देर रात चेतक स्थित पकवान रेस्टोरेंट एंड डाइनिंग हॉल में कार्यरत युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।  

पकवान रेस्टोरेंट में काम करने वाले कालूलाल पिता मक्खन निवासी ओणना पिछले 2 महीने से चेतक चौराहे स्थित रेस्टोरेंट में काम कर रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की युवक 10 दिन की छुटटी के बाद वापस रेस्टोरेंट पर काम करने आया था। काम पर वापस आने पर कल शाम खाना खा कर सो गया जिसके बाद देर रात पर प्रथम तल पर जाने वाली सीढ़ियों के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

युवक के आत्महत्या की सूचना मिलते ही हाथीपोल थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीँ रेस्टोरेंट के आस पास क्षेत्र में युवक के फांसी की खबर फैलते ही मौके पर लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गई। अभी आत्महत्या के कारणों की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस ने मृतक के शव को एमबी हॉस्पिटल के  मॉर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सूचित कर दिया है। वहीँ पुलिस ने जानकारी जुटाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है।