×

युवक ने पंखे से लटक कर की जीवन लीला समाप्त

 

उदयपुर के गोवर्धन विलास इलाके में घर के अंदर हॉल में छत के पंखे से मफलर का फंदा लगाकर एक युवक ने अपना जीवन समाप्त कर लिया। दरअसल मृतक कमलेश सुथार (26 वर्ष) निवासी नेगड़िया थाना मंगलवार, हाल ब्लॉक (h) गोवर्धन विलास में किराए के मकान में रहता था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक उदयपुर में रहकर इवेंट का कार्य करता था। दूसरी ओर वह अपनी शादी से भी नाखुश था और शराब का सेवन भी करता था। लंबे समय से युवक मानसिक तनाव मैं चल रहा था।  ऐसे में युवक ने देर रात को फांसी का फंदा लगाकर आत्मदाह कर लिया। मृतक के परिजनों की ओर से लिखित रिपोर्ट देने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सुपुर्द किया है । पुलिस पूरे मामले में अग्रिम अनुसंधान कर रही है।