सुखेर निवासी व्यक्ति ने लगाए पुलिस पर आरोप
सुखेर निवासी विक्रम सिंह ने आरोप लगाया कि 5 साल से कोई अपराध नहीं फिर भी पीछे पड़ी है पुलिस
उदयपुर 26 अप्रैल 2023 । शहर में आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर पैदा करने को लेकर उदयपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़ा जा रहा है। लेकिन उदयपुर शहर के सुखेर थाना क्षेत्र बेदला निवासी विक्रम सिंह ने पुलिस पर संगीन आरोप लगाए।
विक्रम सिंह ने बताया कि पिछले 5 सालों से कोई भी अपराध उनके द्वारा नहीं किया गया लेकिन पुलिस बेवजह हर बार घर आती है और उठाकर थाने ले जाती है । मंगलवार सुबह भी सुखेर थाने से कई पुलिस के जवान आए और बेवजह घर के बाहर ही उनके साथ मारपीट करने लगे। यह घटना उनके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है ।
तो वही विक्रम सिंह की पत्नी ने भी जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा से यह तक पूछ डाला कि साहब उनका पति सुधरे या बिगड़े। विक्रम सिंह की पत्नी ने कहा मेरा पति सुधर गया है लेकिन पुलिस बेवजह परिवार के सदस्यों और मेरे पति को परेशान कर रही है ऐसे में यह लगता है कि पुलिस हमें सुधरना ही नहीं देना चाहती है । साथ ही बताया कि मेरे पति के साथ मारपीट करने वाले सभी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए जिससे हमें न्याय मिल सके।