हरियाणा की शराब पर महंगे ब्रांड के स्टीकर लगाकर सप्लाई करने वाला पकड़ा
बोतल और सैंकड़ों विभिन्न ब्रांड के स्टीकर बरामद
उदयपुर। शहर की अंबामाता थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो हरियाणा ब्रांड की शराब पर राजस्थान में बेची जाने वाली महंगे ब्रांड के स्टीकर लगातार सप्लाई करता है। आरोपी के पास से पुलिस को तीन बोतल और सैंकड़ों विभिन्न ब्रांड के स्टीकर बरामद हुए है।
पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि एक युवक बाहर की शराब को राजस्थान की बताकर उन्हें विभिन्न होटलों और रिसोर्ट में सप्लाई कर रहा है। इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने उसके घर रामगिरी बडग़ांव में दबिश दी और वहां पर आरोपी दीपक पुत्र हिम्मतलाल सुहालका निवासी शिवरती गंगापुर भीलवाड़ा हाल रामगिरी बडगांव में नंदलाल सालवी के मकान में किराए को पकड़ा। पुलिस ने घर की तलाशी ली तो घर से तीन बोतले शराब की मिली। इसके साथ ही पुलिस को घर मेंं विभिन्न ब्रांड की महंगी शराब के स्टीकर मिले। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हरियाणा ब्रांड की शराब मंगवाता है और उन पर राजस्थान में बेची जाने वाली महंगी ब्रांड के स्टीकर लगाकर होटलों और रिसोर्ट में सप्लाई करता है। पुलिस के अनुसार आरोपी पूर्व में एक शराब कंपनी मेें काम करता था, तब से ही इसका सम्पर्क होटलों और रिसोर्ट में था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।