{"vars":{"id": "74416:2859"}}

हत्या के मामले में फरार इनामी अपराधी गिरफ्तार  

इस मामले में पहले ही 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है

 

उदयपुर, 20 फ़रवरी 2025 | पुलिस ने लापता युवती की हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे इनामी अपराधी विजयपाल उर्फ विजय कलाल को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी  योगेश गोयल के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत, एडिशनल एसपी अंजना सुखवाल और डिप्टी एसपी  राजीव राहर के सुपरविजन में थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया।

विजयपाल, जो शक्तावतों का गुड़ा, थाना सेमारी, जिला उदयपुर का निवासी है, इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन भी जब्त कर लिया,   इस मामले में पहले ही छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि विजयपाल की गिरफ्तारी के साथ अब पुलिस इस हत्याकांड की पूरी कड़ी को जोड़ने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। साथ ही, इस तरह के मामलों में लिप्त अन्य फरार अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।