×

उदयपुर में युवती की संदिग्ध मौत, पति पर हत्या का आरोप

पुलिस जांच जारी

 

उदयपुर 24 अगस्त 2024। शहर के हिरण मगरी स्थित गायत्री नगर कॉलोनी में शुक्रवार शाम को 22 वर्षीय भक्ति बाघेला की लाश उनके किराए के मकान में मिली। घटना के बाद से ही पुलिस ने भक्ति के पति प्रकाश सोलंकी की तलाश शुरू कर दी है, जो घटना के बाद से लापता है। भक्ति के परिजनों ने प्रकाश पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी है और उसके खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस का बयान और जांच की स्थिति

हिरण मगरी पुलिस थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि भक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि मौत के कारण स्पष्ट हो सकें और आगे की कार्रवाई की जा सके। फिलहाल, पूरे मामले में शक प्रकाश सोलंकी पर ही बना हुआ है। 

परिजनों के आरोप

भक्ति की बुआ नैना मनोहर ने आरोप लगाया कि प्रकाश पहले भी भक्ति को कई बार घर से भगा चुका था और उसे उदयपुर लेकर आया था। उन्होंने बताया कि प्रकाश पहले से शादीशुदा है और उसकी पहली पत्नी से तीन बच्चे भी हैं। नैना का कहना है कि भक्ति को उन्होंने कई बार प्रकाश से दूर रहने की सलाह दी थी, लेकिन भक्ति उसकी बातों से प्रभावित होकर उसकी बात मानती थी। 

भक्ति के छोटे भाई भावेश वाघेला की प्रतिक्रिया

भक्ति के छोटे भाई भावेश वाघेला ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन उसकी बहन से फोन पर बात हुई थी, जिसमें उसने राखी बांधने के लिए मिलने की बात कही थी। भावेश ने यह भी कहा कि रक्षाबंधन के दिन ही प्रकाश की पहली बीवी ने उसे फोन कर धमकाया था और कहा था कि उसके पीछे गुंडे लगा दिए गए हैं। 

भक्ति की मौत का संदेह

नैना ने आशंका जताई कि भक्ति की लाश कमरे के अंदर पाई गई और दरवाजा बाहर से बंद था, जिससे यह संभावना बनती है कि प्रकाश और उसके रिश्तेदारों ने उसे मारकर मौके से फरार हो गए होंगे। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि भक्ति को न्याय मिल सके।

परिवार की मांग

भक्ति के परिवार का कहना है कि वे चाहते हैं कि पुलिस इस मामले में पूरी ईमानदारी से जांच करें और आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रकाश और उसके रिश्तेदारों की भूमिका इस मामले में संदिग्ध है और वे चाहते हैं कि दोषियों को कड़ी सजा मिले। 

यह मामला अभी भी खुला है और पुलिस की जांच जारी है। मृतका के परिवार और रिश्तेदारों ने उम्मीद जताई है कि उन्हें जल्द ही न्याय मिलेगा और आरोपी को सजा दी जाएगी।