×

एटीएम में गड़बड़ी कर लाखों का हेरफेर करने वाला आया पकड़ में 

अलग-अलग शहरों में डेढ़ सौ से ज्यादा वारदातें की 

 

उदयपुर मे चार वारदातें करना किया कबूल किया

उदयपुर ज़िले के हिरणमगरी थाना पुलिस ने एटीएम की गड़बड़ी करने के मामले में शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। यह शातिर बदमाश उत्तरप्रदेश के कानुपर का रहने वाला है, यह अलग-अलग शहरों में डेढ़ सौ से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका हैं। आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर एटीएम में गड़बड़ी कर लाखों रुपए हड़पे थे।

पुलिस ने बताया कि एटीएम में गड़बड़ी कर लाखों रुपए हड़पने के मामले में आरोपी कानुपर उत्तरप्रदेश निवासी अंकुश कुशवाह पुत्र रमेशचंद्र कुशवाह को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ करने पर सामने आया है कि उसने कई एटीएम कार्ड इकट्टे कर रखे हैं। तलाशी लेने पर उसके पास 15 से ज्यादा एटीएं कार्ड बरामद किए हैं। डीएसपी जरनैलसिंह ने बताया कि आरोपी अलग-अलग शहरों में जाकर एटीएम से रुपए निकालता रहा हैं। 

विड्रोल किए रुपयों में से एक नोट मशीन में ही छोड़ देता था

डीएसपी जरनैलसिंह ने बताया कि आरोपी अलग-अलग शहरों में जाकर एटीएम से रुपए निकालता रहा हैं।  वह हर बार विड्रोल किए गए रुपयों में से एक नोट मशीन में ही छोड़ देता, ऐसे में मशीन ट्रांजेक्शन फेल बताती और बैंक की ओर से पुन: उसके खातों में पूरी राशि डाल दी जाती। 

इस तरह आरोपी अलग-अलग शहरों में 150 से ज्यादा वारदातें की। इसने उदयपुर में भी चार और कोटा में तीन जगह वारदातें करना कबूल किया हैं।