×

काया में 200 फीट गहरे बरसाती नाले में गिरा टैंकर, 2 की मौत 

ब्रेक फेल होने से रेलिंग से टकराकर धमाके से फटा टैंक, चालक और खलासी की नीचे दबने से मौत 

 

एसडीआरएफ ने गैस कटर की मदद से केबिन काटकर निकाले शव

उदयपुर 13 सितंबर 2021। उदयपुर अहदाबाद हाईवे पर काया के निकट कुण्डा वेला पुल पर ​आज शाम करीब पांच बजे एक टैंकर अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट की ऊंचाई से गहरे बरसाती नाले में जा गिरा। हादसे में चालक और खलासी ने मौके पर दम तोड़ दिया। स्प्रिट से भरा टेंकर उदयपुर से अहमदाबाद जा रहा था। हादसे के बाद एसडीआरफ की टीम ने मौके पर करीब एक घंटे तक रेस्क्यू कर टेंकर के नीचे दबे दोनों के शवों को बाहर निकाला।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केमिकल से भरा टेंकर उदयपुर से अहदाबाद जा रहा था। इसी दौरान ब्रेक फेल होने से टेंकर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। इसके बाद टेंकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 200 फीट ऊंचाई से वेला नदी (बरसाती नदी) में जा गिरा। हादसे में मृतकों की पहचान 35 वर्षीय जयपुर के चोमूं निवासी चालक बनवारी लाल यादव और 27 वर्षीय खलासी गूंगा के रूप में की गई। 

टेंकर में शराब बनाने में काम आने वाला स्प्रिट भरा हुआ था। जो टेंकर के फटने से नदी में ​​​बह गया। हादसे के बाद केबिन का हिस्सा बुरी पिचक गया और चालक-खलासी नीचे दब गए।

हादसे की सूचना पर सहायक पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी, थानाधिकारी मोहम्मद मुश्ताक सहित गोवर्धनविलास पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने गैस कटर की मदद से करीब एक घंटे तक रेस्क्यू कर केबिन को काटा गया। मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन, पुलिस तथा ग्रामीणों ने एसडीआरएफ की टीम को धन्यवाद दिया एवं साहसिक कार्य की सराहना की। वहीँ पुलिस ने बुरी तरह से क्षत-विक्षत शवों को बाहर निकालकर एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।