TB Hospital के डॉ अंशुल मट्ठा 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
बिल पास कराने के नाम पर मांगी थी रिश्वत
Updated: May 22, 2024, 20:21 IST
उदयपुर 22 मई 2024। ACB (भ्र्ष्टाचार निरोधक ब्यूरो ) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी स्थित TB Hospital के डॉ अंशुल मट्ठा को ट्रैप किया है।ACB की टीम ने डॉक्टर अंशुल मट्ठा को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
बड़ी के टीबी हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर मट्ठा ने परिवादी से फिनाइल खरीद के बिल के समायोजन करने के एवज़ में ₹25 हजार की रिश्वत मांगी थी। सीबी की टीम की करवाई होते देख भाग निकले डॉक्टर अंशुल मट्ठा को टीम ने दबोचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी भी चल रही है एसीबी की कार्रवाई।