पंचवटी स्थित एक निजी स्कूल में मास्टर पर छात्रा से अश्लील हरकत का आरोप
उदयपुर 31 अक्टूबर 2025। शहर का निजी स्कूल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस बार छात्रा के साथ पंचवटी क्षेत्र स्थित इस स्कूल की ब्रांच में एक गंभीर मामला सामने आया है। विद्यालय के शिक्षक पर आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ अश्लीलता करने के प्रयास का आरोप लगाया गया है। छात्रा के परिजनों ने तुरंत इस घटना की शिकायत हाथीपोल थाने में दर्ज करवाई। इधर घटना के बाद आरोपी शिक्षक भागने लगा तो घायल हो गया।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना की जानकारी फैलते ही छात्रा के परिजन और अन्य अभिभावक बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
परिजनों का कहना है कि घटना 3 दिन पहले की हैं, 8 वी क्लास में पड़ने वाली उनकी बच्ची ने उन्हें घटना बताई, जिसके बाद परिजनों ने स्कूल में मैनेजमेंट से बात करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने टीचर का ही पक्ष लिया।
पूर्व में भी इसी स्कूल की अन्य ब्रांच में एक गंभीर घटना सामने आई थी। अगर इसी तरह से चलता रहा तो हमारे बच्चों का भविष्य कैसे सुरक्षित रह सकेगा।