×

शिक्षक का शव एक नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला

सराड़ा तहसील के केजड़ गांव की घटना

 

उदयपुर 20 अप्रैल 2023  ज़िले के सराड़ा तहसील के केजड़ गांव मे गुरुवार सुबह गांव के ही रहने वाले एक शिक्षक का शव एक नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला।

सराड़ा थानाधिकारी प्रवीण सिंह से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली थी की गांव के रहने वाले एक व्यक्ति का शव आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के पास संदिग्ध अवस्था मे लटका हुआ हैं जिसकी पहचान 55 वर्षीय हरीश बुनकर के रूप मे हुई हैं जो पेशे से एक शिक्षक हैं और धरियावद प्रतापगढ़ के सरकारी स्कूल मे कार्यरत था।

सिंह ने बताया कों मृतक का इसी महीने मे रिटायरमेंट होने वाला था फिर ऐसा क्या हुआ जो उसने अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया या फिर किन परिस्थितियों मे उसकी मौत हुई हैं इसकी जांच की ज़ा रही हैं।

सिंह ने बताया की जिस पेड़ पर उसका शव लटका हुआ मिला वो उसी के भाई के बाड़े मे मौजूद हैं। फिलहाल मृतक के शव कों पोस्टमॉर्टम के लिए सराड़ा मोर्चारी मे भिजवा दिया गया हैं और मामले की जांच जारी हैं।