{"vars":{"id": "74416:2859"}}

नारी निकेतन में रहने वाली किशोरी ने डॉ पर लगाया रेप का आरोप 

एसपी ने मामले की जांच त्वरित अनुसंधान प्रकोष्ठ के एएसपी रामेश्वरलाल परिहार को सौंपी है

 

उदयपुर 20 जुलाई 2025। शहर के चित्रकूट नगर स्थित सरकारी नारी निकेतन में रहने वाली किशोरी के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में महाराष्ट्र में दी गई एक रिपोर्ट में मामला उदयपुर का होने पर पुलिस ने जीरो नंबर एफआईआर काट कर उदयपुर पुलिस को भेजी।

इस मामले में उदयपुर पुलिस ने संबंधित सुखेर थाने में मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। पीड़िता ने यह आरोप नारी निकेतन के एक डॉक्टर अरविंद पर लगाया है।

रिपोर्ट में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 2022 (जब वह नाबालिग थी) से उदयपुर के नारी निकेतन परिसर स्थित बालिका गृह में रहती थी और इसी वर्ष बालिग होने पर वह पति के साथ महाराष्ट्र में रह रही है। नारी निकेतन के डॉक्टर के साथ ही कुछ अन्य को भी आरोपी बनाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट में महिला ने गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया। 

एसपी ने मामले की जांच त्वरित अनुसंधान प्रकोष्ठ के एएसपी रामेश्वरलाल परिहार को सौंपी है।

इस मामले में पुलिस द्वारा धारा 3(5), 351(2), 64(2)(डी), 64(2)(ई), 64(2)(जे), 64(2)(एम), 89 बीएनएस एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 4 और 6 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है और मामले में अनुसन्धान जारी हैं।