गोगुंदा में झाड़ियों में मिला किशोरी का लहूलुहान शव
उदयपुर 20 मई 2025। ज़िले के गोगुंदा क्षेत्र के जसवंतगढ़ के समीप आड़ी सड़क पावर हाउस के पास मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब झाड़ियों में खून से लथपथ एक किशोरी का शव मिला। शव को इस हालत में देख ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गोगुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को पीली पट्टी लगाकर घेराबंदी कर दी।
किशोरी के दोनों हाथों में मेहंदी लगी हुई थी, वहीं बाएं हाथ पर 'ॐ' का टैटू बना हुआ है। प्रथम दृष्टया यह मामला बर्बर हत्या का प्रतीत हो रहा है। बदमाशों ने किशोरी की बेरहमी से हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका और पहचान छिपाने के इरादे से उसके चेहरे को पत्थरों से बुरी तरह कुचल दिया।
पुलिस ने अज्ञात किशोरी की पहचान के लिए फोटो वायरल कर आस-पास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगालनी शुरू कर दी है। साथ ही उदयपुर से एफएसएल की टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि करीब एक साल पहले थाना क्षेत्र के भादवि गुड़ा के पास भी एक लड़की का शव इसी तरह झाड़ियों में मिला था, जिसकी शिनाख्त आज तक नहीं हो सकी है। उस मामले को भी पुलिस ने देह व्यापार से जोड़कर जांच की थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में हाइवे के किनारे कई होटल संचालित हो रहे हैं, जहां कथित तौर पर देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा है। पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती है, लेकिन होटल संचालकों के हौसले इतने बुलंद हैं कि मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से लड़कियों को बुलाकर अवैध गतिविधियों में धकेला जा रहा है।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस नृशंस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।