{"vars":{"id": "74416:2859"}}

फलासिया में छात्राओं से छेड़छाड़, 3 डिटेन

पुलिस ने पांच घंटे में तीन नाबालिगों को दबोचा

 

उदयपुर 9 मार्च 2025 । उदयपुर 9 मार्च 2025 । ज़िले के फलासिया थाना क्षेत्र में स्कूल जा रही छात्राओं से छेड़छाड़ और मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज पांच घंटे में ही तीन नाबालिग आरोपियों को डिटेन कर लिया और उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली।  

शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे एक छात्रा अपनी छोटी बहन और दो अन्य सहेलियों के साथ हॉस्टल से स्कूल जा रही थी। रास्ते में पुलिया के पास तीन युवक बाइक पर आए और उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे। जब छात्राओं ने विरोध किया, तो एक आरोपी ने छात्रा की छोटी बहन की गर्दन मरोड़ दी, जिससे उसकी हड्डी में फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।  

छात्रा ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद फलासिया थाने में  धारा 126(2), 115(2), 109(1), 75(2), 351(2), 351(5), 3(5) बीएनएस और 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।  

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और वृत्ताधिकारी नैत्रपाल सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी सीताराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।  

तकनीकी सहायता और स्थानीय सूत्रों की मदद से पुलिस टीम ने केवल पांच घंटे के भीतर तीनों नाबालिगों को डिटेन कर लिया और उनकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली। तीनों को बाल न्यायालय, उदयपुर में पेश किया गया, जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया।  
 
घटना के बाद इलाके में आक्रोश है, और स्थानीय लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि महिला सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए जाएंगे और स्कूलों के आसपास गश्त बढ़ाई जाएगी। प्रशासन भी महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए ठोस उपाय करने की योजना बना रहा है।