×

नाबालिग ने उड़ाया बुजुर्ग का 40 हजार से भरा बैग

गोगुंदा बस स्टैंड का मामला, बैंक से रुपए निकाल कर दुकान पर नाश्ता करने गए थे

 

उदयपुर 25 जनवरी 2024 । ज़िले  के गोगुंदा बस स्टैंड के समीप स्थित जोधपुर-मिष्ठान भंडार की दुकान पर सुबह नाश्ता करने गए एक बुजुर्ग का बैग एक नाबालिग लड़का उठा ले गया। बैग में 40 हजार रुपए व बैंक डायरी थी बैग गायब होने पर बुजुर्ग चिंतित हो गए।  

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी में दिखे हुलिए के आधार पर अपचारी बालक की तलाश की लेकिन वो कहीं नहीं मिला जानकारी के अनुसार आनंदी लाल पुत्र तोलाराम श्रीमाली को रुपयों की जरूरत होने पर व एसबीआई शाखा गोगुंदा आए थे बैंक शाखा से 40 हजार रुपए निकलवाकर बैग में रख दिया और नाश्ता करने के लिए बैंक के सामने स्थित जोधपुर मिष्ठान की दुकान पर गए। वहां कचौरी लेकर बैंच पर बैठ गए।  

पैसो से भरे बैग को पास में रखकर कचौरी खाने लगे वहीं हरे रंग का टी-शर्ट पहने हुए एक बालक उनके सामने की बैंच पर बैठा हुआ था। कचौरी खाने के बाद जूठे दोने को फेंकने के लिए दुकान से बाहर गए तभी मौका पाकर बालक उठा और बैग लेकर भाग गया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी रुपयों की थैली व बैग लेकर भागने की कई वारदातें हो चुकी हैं।