{"vars":{"id": "74416:2859"}}

मंदिर कलश चोरी का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार

13 अन्य मंदिरों से भी चोरी करना कबूल किया

 

उदयपुर 11 जुलाई 2025। 4 अगस्त 2024 को सूरजपोल निवासी गोपाल वसीटा द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई कि 3 अगस्त की रात माछला मगरा मुख्य मार्ग स्थित भारत सिंह बावजी (भैरुजी) मंदिर के गुम्बद पर लगा पीतल का कलश चोरी हो गया है। उन्हें इसकी सूचना सुबह फोन पर मिली, जिसके बाद वे रविवार सुबह 8:30 बजे मंदिर पहुंचे और देखा कि कलश गायब था।

इस रिपोर्ट पर सूरजपोल थाने में प्रकरण संख्या 331/24 धारा 305(डी), भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा और वृताधिकारी नगर पूर्व छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी सूरजपोल रतन सिंह चौहान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

जांच के दौरान सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति उदयपोल क्षेत्र में कलशों को गुजरात में बेचने की फिराक में गाड़ी का इंतजार कर रहे हैं। टीम ने मौके पर पहुंचकर छह संदिग्धों को डिटेन किया और उनके कब्जे से तीन पीतल के कलश बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने इस मंदिर से चोरी करना स्वीकार किया।

आगे की पूछताछ में उन्होंने सूरजपोल, हिरणमगरी, प्रतापनगर, गोवर्धनविलास, नाई, हाथीपोल, सुखेर और जावरमाइंस थाना क्षेत्रों में 13 अन्य मंदिरों से चोरी करना भी कबूल किया।

गिरफ्तार आरोपी

1. अर्जुन वागरी (20 वर्ष) पुत्र राजू वागरी, निवासी रेलवे स्टेशन कच्ची बस्ती, सूरजपोल
2. आकाश वागरी (22 वर्ष) पुत्र प्रकाश वागरी, निवासी रेलवे स्टेशन कच्ची बस्ती, सूरजपोल
3. नरेश वागरी (23 वर्ष) पुत्र अमर सिंह वागरी, निवासी रेलवे स्टेशन कच्ची बस्ती, सूरजपोल
4. पवन वागरी (20 वर्ष) पुत्र दिनेश वागरी, निवासी रेलवे स्टेशन कच्ची बस्ती, सूरजपोल
5. विशाल वागरी (21 वर्ष) पुत्र महेश वागरी, निवासी रेलवे स्टेशन कच्ची बस्ती, सूरजपोल
6. शिव वागरी (21 वर्ष) पुत्र किशन वागरी, निवासी रेलवे स्टेशन कच्ची बस्ती, सूरजपोल

पुलिस अब अन्य चोरी की वारदातों की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इनका कोई बड़ा गिरोह से संबंध है या नहीं।