कल्याणपुरा क्षेत्र में युवक की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण
प्रदर्शनकारियों ने की आगजनी
उदयपुर 1 नवंबर 2024। ज़िले के कल्याणपुरा थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले में मृतक के घर वालों ने घटना से नाराज हो कर आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है साथ ही मृतक के शव के पोस्टमार्टम करवाने और उसके शव को उठाने से भी इंकार कर दिया, इसी के चलते मृतक का शव दो दिन से डूंगरपुर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखी हुई थी। हालाँकि समझाइश होने के बाद अब कल शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व बुधवार 30 अक्टूबर को अमरपुरा में घटना से नाराज लोगों ने कई घरों पर पथराव किया और आग भी लगा दी थी। पथराव के दौरान उप सरपंच हीरालाल के घर पर भी पथराव हुआ था जिसमे उसे हल्की फुल्की चोटें आई थी। गांव में फ़िलहाल तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात है।
घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पण्ड्यावड़ा इलाके के कटव गांव की है, जहां गांव के ही रहने वाले राजेंद्र मीणा नामक एक युवक की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। पुलिस की जानकारी के अनुसार शराब के लिए पैसे मांगने पर मना करने पर बदमाशों ने राजेंद्र पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
घायल अवस्था में परिजनों ने राजेंद्र को डूंगरपुर हॉस्पिटल पहुँचाया जहाँ डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमलावर अमरपुरा गांव के रहने वाले बताए जा रहे है, ये जानकारी मिलने पर मृतक के रिश्तेदार अमरपुरा पहुंचे और उन्होंने गुस्से में कुछ घरों में आगजनी भी की और पथराव भी किया।
कल्यापुरा थानाधिकारी उम्मेदीलाल मीणा बे बताया की पुलिस ने तीन नामज़द आरोपियों जिसमे संदीप, राकेश व बापू निवासी अमरपुरा के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ़्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है। वहीँ समझाइश और आश्वासन के बाद आज त्यौहार के चलते मृतक के शव का पोस्टमार्टम कल किया जाएगा।