बोहरवाड़ी इलाके में चोरो का आतंक
सुनसान और खाली पड़े मकानों को चोर बना रहे निशाना
उदयपुर 8 नवंबर 2024। शहर के बोहरावाड़ी इलाके में इन दिनों चोरों का आतंक छाया हुआ है। चोरों द्वारा रात को इलाके में सुनसान और खाली पड़े मकान को अपना ठिकाना बनाते हुए आसपास के मकानों में चोरी की वारदात करने के प्रयास किया जा रहे हैं।
इस घटना से क्षेत्रवासी काफी परेशान है और इसको लेकर उन्होंने शुक्रवार को धानमंडी थाना पुलिस को घटना की सूचना देते हुए इन खाली पड़े मकान की सुध लेने और यहां पर पुलिस की गश्त बढ़ाने और साथ ही इन चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
क्षेत्रवासियों को कहना है कि पिछले कुछ समय से बोहरावाड़ी के वजीरपुरा मस्जिद के पास काफी समय से खाली पड़े तीन मकान को इन दोनों चोरों द्वारा अपना ठिकाना बना लिया गया है। यह चोर रात के समय इन मकानों में घसते हैं, शरारते करते हैं और इन मकानों में लगे दरवाजा की कुंडिया नल आदि को निकालकर बाजार में बेच रहे हैं। इस पूरी घटना को लेकर क्षेत्रवासी डरे हुए और परेशान है और इसी के चलते उन्होंने धानमंडी थाने में पूरी घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी और पुलिस से गुहार लगाई कि जल्द पुलिस द्वारा इस घटना का समाधान किया जाए।
वजीरपुरा के रहने वाले शेख हातिम अली अमीन ने बताया कि 2 दिन पहले उनके मकान से ठीक तीन मकान दूर एक पड़ोसी ने सामने वाले मकान में रात के समय तीन अज्ञात व्यक्तियों को घूमते हुए देखा, इस पर उसे चोरों का शक हुआ और उसने पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी दी जिस पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।
शेख ने बताया की जानकारी मिलने पर वह भी लोगों के पास पहुंचे, वहां जाकर देखा तो उसे घर का दरवाजा अंदर से बंद था, उन्होंने पास के एक मकान से उसे मकान में पहुंचने की हिम्मत की और चोरों ने जब उन्हें अंदर आते हुए देखा तो वह लोग खिड़की के रास्ते फरार हो गए। जब उन्होंने घर में जायजा लिया तो देखा कि वहां के कुछ नल वगैरह टूटे पड़े थे और टूटे हुए नल के पाइप से पानी बह रहा था।
शेख ने बताया कि जिस मकान में यह घटना हुई और उसके पास के दो मकान भी काफी लंबे समय से खाली पड़े हुए हैं क्योंकि इसके मालिक खारोल कॉलोनी में रहते हैं और यह मकान पीछे से खाली ही पड़े हुए हैं। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने इन्हें आप अपना ठिकाना बना लिया है जिससे यहां के रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उनको यह डर भी है कि उन खाली पड़े मकान में तो चोरी नहीं करने लायक कोई चीज है लेकिन उनके मकानों को भी इन चोरों द्वारा निशाना बनाया जा सकता है।
इसी के चलते अब 2 दिन के भीतर समाज द्वारा वजीरपुरा में सीसीटीवी कैमरे भी लगवा दिए गए हैं तो वहीं अब पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की भी मांग की जा रही है साथ ही बंद बड़ी चौकी को भी पुनः चालू करने और यहां पर लगातार 24 घंटे पुलिस की मौजूदगी रखने की भी मांग की गई है। शेख ने बताया कि चोरों की संख्या तीन थी और उनकी उम्र 30 से 35 साल के बीच में होगी। उन्होंने कहा कि शिकायत देने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है पुलिस की टीम ने इन तीनों घरों का मुआयना भी किया था और अब जल्द ही पुलिस द्वारा इन चोरों को पकड़ने की बात भी कई जा रही है।
शेख ने बताया कि बोहरावाड़ी इलाके में कई ऐसे मकान है जो पिछले कई सालों से खाली पड़े हुए या तो इनके मकान मालिक विदेश में रहते हैं या फिर उन्होंने अपने नए मकान में रहना शुरू कर दिया है। ऐसे में बदमाशों द्वारा इन मकानों को अपना ठिकाना बनाया जा रहा है।