लापता शख्स का शव उबेश्वर की पहाड़ी पर मिला
शव की शिनाख्त फतेहपुरा निवासी हीरालाल मेघवाल के रूप में की गई
Jul 18, 2020, 13:11 IST
पिछले दो दिनों से घर से लापता थे हीरालाल
उदयपुर 18 जुलाई 2020। जिले के नाई थाना क्षेत्र के उदयपुर के समीप उबेश्वर जी की पहाड़ी पर कल शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव पाया गया। घटना स्थल के पास ही एक ज़हर को बोतल भी पाई गई है। वहीँ शव पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए है। मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का माना जा रहा है।
शव की पहचान फतहपुरा निवासी हीरालाल मेघवाल पुत्र पूरा मेघवाल के रूप में की गई है। हीरालाल दो दिन से घर लापता थे।
नाइ पुलिस थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया की कल शुक्रवार सुबह चरवाहों की सूचना पर मौके पर पहुंची नाई थाना पुलिस ने शव को एमबी अस्पताल के मोर्चरी में भेजा जहाँ उसका पोस्मार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।