×

उदयपुर नेशनल हाईवे पर कार और बाइक सड़क हादसे में दम्पति की मौत 

कार चालक और उसमे सवार अन्य घायल 

 
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा भटेवर मेनार नवनिया चौराहे के बीच कार चालक की तेज़ रफ़्तार और लापरवाही की वजह से हुआ

उदयपुर 6 मई 2021 । कल बुधवार को उदयपुर के नेशनल हाईवे पर कार और बाइक की दर्दनाक हादसे का शिकार हुए दम्पति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। 

यह हादसा मेनार के नवानिया चौराहे के नज़दीक घटित हुआ जहाँ कानोड़ निवासी शक्ति सिंह राठौड़ पुत्र भंवर सिंह (40 )और उनकी पत्नी निर्मला कुंवर (36)  अपने गाँव से उदयपुर लौट रहे थे। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा भटेवर मेनार नवनिया चौराहे के बीच कार चालक की तेज़ रफ़्तार और लापरवाही की वजह से हुआ। इस हादसे में एयर बैग खुलने से कार चालक कृष्णपाल व अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।  

इधर, हादसे की सुचना मिलते ही खेरोदा थानाधिकारी मोहम्मद फारूक हेड कॉन्स्टेबल हिम्मत सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। मृतकों और घायलों को खरोदा  चिकित्सालय में पहुँचाया जहाँ पोस्टमार्टम और शिनाख्त करने के बाद शव को परिजन को सौंप दिये गए।