{"vars":{"id": "74416:2859"}}

गोगुंदा भूमि धोखाधड़ी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

सरकारी योजनाओं का लालच देकर लोगों की जमीन हड़पने वाले बालूलाल गमेती को उदयपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
 

उदयपुर 28 अक्टूबर 2025 -  जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर लोगों से धोखाधड़ी करने और उनकी जमीन हड़पने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, 6 अप्रैल 2025 को आरोपी बालूलाल पुत्र नोजीराम गमेती, उम्र 36 वर्ष, निवासी धाम तलाई, रामा, थाना सुखेर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर आरोप है कि उसने सरकारी सहायता दिलाने का झांसा देकर जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम पर करवाई और जमीन के बदले बैंक में जमा करवाई गई राशि को निकालकर हड़प लिया।

प्रार्थी कसाल भील, हीरा भील, चुन्नीलाल भील, भूरकी बाई, बसंती और भैरूलाल निवासी खेरावास, दादिया थाना गोगुन्दा ने पुलिस अधीक्षक उदयपुर के समक्ष परिवाद दर्ज कराया था।

परिवाद में बताया गया कि ईसवाल क्षेत्र में उनकी 5 बीघा जमीन है। आरोपी बालूलाल और उसके साथियों ने सरकारी सहायता की राशि दिलाने के बहाने धोखे से उनकी भूमि की पावर ऑफ अटॉर्नी और रजिस्ट्री अपने नाम पर करवा ली। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ितों को ई-मित्र केंद्र बुलाकर सरकारी सहायता के नाम पर उनके खातों से करीब 6 लाख रुपये निकलवा लिए।

जब उन्हें धोखाधड़ी का पता चला, तो उन्होंने एसपी उदयपुर से शिकायत की। जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर मामला दर्ज किया गया और अनुसंधान एएसपी गिर्वा सर्कल सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में शुरू हुआ। इस प्रकरण में पहले ही एक आरोपी प्रकाश गमेती को गिरफ्तार किया जा चुका है।

जांच में सामने आया कि आरोपी बालूलाल गमेती, उसकी पत्नी कमला, प्रकाश गमेती, गिरीश सिंह, नरेश मेघवाल, गणेश गमेती, दिनेश जोशी, राकेश कुमावत और लोकेन्द्र सिंह ने मिलकर जमीन को धोखे से अपने नाम कराया। आरोपियों ने रजिस्ट्री में 8 लाख रुपये देने की बात कही थी, जबकि वास्तव में पीड़ितों के खातों में केवल 6 लाख रुपये जमा करवाए गए।इन रुपयों में से भी कुछ राशि आरोपियों ने ई-मित्र से निकालकर अपने पास रख ली।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी रजिस्ट्री के समय और रुपये निकालने के दौरान मौके पर मौजूद थे।  आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है

बालूलाल गमेती पर 6, गिरीश सिंह पर 5 और प्रकाश गमेती पर हत्या का एक प्रकरण दर्ज है। फिलहाल अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।