×

पेपर लीक के 2 आरोपी की रिमांड अवधि बढ़ाई

पहला आरोपी वांटेड शेरसिंह का खास मित्र, दूसरा आरोपी प्रवीण रेलवे में वेल्डर है 

 

उदयपुर 22 मार्च 2023 । सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक मामले में वांटेड आरोपी अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा के करीबी रामगोपाल मीणा और अन्य आरोपी प्रवीण कुमार को बुधवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों की रिमांड अवधि 2 दिन बढ़ाई गई।

प्रवीण कुमार सुतलिया पुत्र शंभूदयाल जाट को पुलिस तीन दिन पहले ही जयपुर के चौमू से गिरफ्तार किया था। अजमेर रामगंज, रेलवे कॉलोनी निवासी प्रवीण रेलवे में वेल्डर प्रथम के पद पर कार्यरत है।

वहीं, रामगोपाल मीणा को 13 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया गया था। रामगोपाल पेशे से प्रॉपर्टी कारोबारी है। वह शेरसिंह के साथ मिलकर बिजनेस करता है। दोनों में गहरी दोस्ती है। पेपर लीक से जुड़ी हर जानकारी और उससे संबंधित लेखा-जोखा रामगोपाल ही करता था।

पुलिस यह भी संभावना जता रही है कि सीनियर टीचर भर्ती से पहले भी इन्होंने अन्य सरकारी भर्तियों के पेपर लीक करवाए हैं। 

1-1 लाख ईनामी आरोपी ढाका और शेरसिंह मीणा की तलाश

1-1 लाख रुपए के ईनामी आरोपी सुरेश ढाका और सरकारी टीचर अनिल उर्फ शेरसिंह को पकड़ने के लिए उदयपुर पुलिस रात-दिन जुटी है।

इसके लिए उदयपुर एसपी विकास शर्मा के निर्देश में विशेष टीम प्रदेश सहित बाहरी राज्यों में गहनता से दबिश दे रही है। बता दें,जेल में बंद आरोपी भूपेन्द्र सारण ने पूछताछ में जयपुर के चौमू निवासी शेरसिंह से 40 लाख रुपए में पेपर खरीदने की बात सामने आई थी। इसके बाद से पुलिस शेरसिंह को पकड़ने में जुटी है।

क्योंकि शेरसिंह ​की गिरफ्तारी के बाद ही मामले में बड़े खुलासे होने की संभावना है।

आखिर शेरसिंह को सीनियर टीचर भर्ती का पेपर किसने उपलब्ध कराया। इसमें कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं।