{"vars":{"id": "74416:2859"}}

तस्करों ने वन अधिकारी को चलती गाड़ी से फेंका

सलूंबर के मानपुर चेकपोस्ट पर गश्त के दौरान हमला, अधिकारी घायल – आरोपी वाहन समेत फरार

 

उदयपुर , 17 अक्टूबर 2025 - तस्करों ने वनकर्मी को चलती गाड़ी से फेंका मानपुर नाके पर गाड़ी पकड़ी, वनकर्मी नाके ला रहा था गाड़ी, चालक ने फेंक दिया सलूंबर जिले के जंगलों में आई एक गाड़ी को लेकर वनकर्मियों में तस्करी का संदेह हुआ और गाड़ी रुकवाई और गाड़ी को नाके ला रहे थे इस बीच गाड़ी में सवार वनकर्मी को चालक ने बाहर फेंक दिया और भाग गया।

वन विभाग के सलूंबर रेंज में रात्रि गश्त के दौरान गुरुवार रात मानपुर नाके पर तस्करी की सूचना मिलने पर वनपाल कैलाश मेघवाल और वनरक्षक हरीश कुमार मीणा ने नाकाबंदी की थी।

इस दौरान संदिग्ध वाहन को टीम ने रोकने की कोशिश की। वनकर्मियों ने गाड़ी को पकड़ लिया और एक स्टाफ सदस्य गाड़ी में बैठ गया और दूसरा बाइक से आगे चलने लगा।

इसी बीच गाड़ी के चालक ने वनकर्मी से मारपीट की और उसे चलती गाड़ी से नीचे फेंक दिया, फिर बाइक सवार स्टाफ को टक्कर मारकर कुचलने की कोशिश की।

हमले के बाद तस्कर गाड़ी लेकर धरियावाद की ओर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पहचान छिपाने के लिए उन्होंने गाड़ी के नंबर प्लेट पर ग्रीस लगा दी थी।

पीछे से दिखाई दे रहा नंबर तो उन्होंने पढ़ लिया था। वन विभाग ने देर रात सलूंबर थाने में पुलिस को रिपोर्ट दी।