{"vars":{"id": "74416:2859"}}

नौकर ही निकला चोर- लाल घाट स्थित दुकान से चुराए थे आभूषण  

चोरी किए गए आभूषण बरामद
 

उदयपुर। थाना घंटाघर पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए दुकान से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किए गए आभूषण बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, 12 अक्टूबर को प्रेरणा कोठारी निवासी स्काई टॉवर सुखाड़िया सर्कल उदयपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी लालघाट रोड स्थित चांदी की दुकान से ताला तोड़कर चांदी के आइटम जैसे ब्रासलेट, चैन, नेकलेस और कड़े चोरी हो गए। चोरी गए आभूषणों का वजन करीब 3.5 किलोग्राम था।

इस पर थाना घंटाघर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा और नगर पश्चिम उदयपुर के वृत्ताधिकारी कैलाशचंद्र के सुपरविजन में थाना अधिकारी कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी सहयोग और आसूचना के आधार पर मामले का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी भावेश निवासी नाहरमगरी, डबोक को गिरफ्तार कर चोरी किए गए आभूषण बरामद किए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दुकान पर नौकरी करता था और रोजाना ताला लगाता था।

घटना वाली रात 11 अक्टूबर को उसने जानबूझकर ताला खुला छोड़ दिया। देर रात 3:28 बजे कम्बल ओढ़कर और चेहरे को तौलिए से ढककर दुकान पहुंचा और शटर खोलकर चांदी के आभूषण चोरी कर ब्रह्मपोल कब्रिस्तान में छुपा दिए। शक न हो इसलिए वह स्वयं मालिक के साथ थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराने में भी शामिल रहा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।