सुने मकान को देख चोरों ने 67 तोला आभूषणो पर किया हाथ साफ
पुलिस ने कार्यवाही कर आरोपियों को किया गिरफ्तार साथ ही बरामद किये चोरी हुए गहने
उदयपुर। जिले के थाना सेमारी क्षेत्र में गुरुवार 9 दिसम्बर 2021 को हुई बंद मकान में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी के जुर्म में 2 युवको की गिरफ्तार किया। युवको की गिरफ़्तारी के साथ साथ चोरी किए हुए कीमती आभूषण को बरामद कर लिए गए ।
दरअसल प्रार्थी मुकेश पुत्र नारायण निवासी सदकड़ी उपला फैला ( हरी डुगरी ) हाल क़स्बा सेमारी ने 20 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया की 9 दिसंबर को शाम 6 बजे मकान बंद कर वह अपने गाँव हरी डुगरी गया था। दूसरे दिन प्रार्थी सुबह 9 बजे करीब वापस आया तब देखा की मकान का सामान पूरा इधर उधर बिखरा पड़ा था। घर में रखे पेटी में सारे जेवरात कीमती आभूषण गायब थे। पेटी में 67 तौला चाँदी और 2-4 हज़ार की नकदी चोरी हो गए। चोरी की घटना पर प्रार्थी ने थाने में जानकारी दी जिस पर पुलिस ने कार्रवाही करते हुए चोरो की तलाश जारी कर दी।
सराड़ा उपाधीक्षक राजेन्द्र सिंह के निर्देशन में थाना अधिकारी कर्मवीर सिंह ने टीम का गठन कर मुखबिर की सूचना पर 43 वर्षीय संदिग्ध आरोपी नाहर सिंह उर्फ नारा पिता शंकर मीणा और 23 वर्षीय मुकेश पिता नारायण मीणा को डिटेन कर पूछताछ की तो आरोपियों ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया।
सेमारी थानाधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों ने चोरी की वारदात के बाद कल्याणपुर, टोकर, कुण्डा और सेमारी कस्बे में कई दुकानों और घरों के ताले तोड़ना स्वीकार किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए जेवरात बरामद किए हैं।