दुकानदार को बातों में लगाकर पार किये ज़ेवर
दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई घटना
उदयपुर 3 मई 2023 । शहर के मोती चौहट्टा क्षेत्र में बनी जेवर की दुकान पर नकली ग्राहक बनाकर सोने के जेवर चोरी करने की वारदात होना सामने आया हैं। दुकान में लगे सीसीटीवी में चोरो की करतूत भी कैद हुई है।
किरण ज्वेलर्स के मालिक ख्याली लाल सोनी ने बताया की मंगलवार दोपहर करीब 3.30 बजे दो महिलाएं और एक पुरुष उसकी दुकान पर आए, काफ़ी देर तक सोने के जेवर देखने के बाद, चाय पीने की बात कहीं जिस पर दुकानदार का बेटा चाय लेने गया इतने में वहां मौजूद उनकी पत्नी कों बातों में लगाकर वहां से सोने की दो जोड़ी झुमकी गायब करली और थोड़ी देर में लौट कर आने की बात कह कर वहां से निकाल गए।
सोनी ने बताया की थोड़ी देर बाद जब उन्होंने सोने की आभूषण की गिनती की तो 2 जोड़ी झुमकियां कम होना सामने आया, जिस पर दुकान पर लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज देखी गई तो उसमे तीनों आरोपियों द्वारा झुमकी दुकान से चुराना सामने आ गया।
इसको लेकर घंटाघर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई जिस पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपीयों की तलाश कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।