×

सलूंबर के पूर्व पार्षद के घर करीबन 35 लाख की चोरी

सलूंबर के बोहरवाड़ी में पूर्व पार्षद अब्बास भाई बोहरा के घर से चोरी

 

उदयपुर 1 मई 2023 । सलूंबर नगर के बोहरवाड़ी में पूर्व पार्षद के घर से लाखों के सोने के जेवरात व नगदी चोरी होने का मामला सामने आया है।

सलूंबर के बोहरवाड़ी के कुतबी मस्जिद के पास रहने वाले पूर्व पार्षद अब्बास भाई बोहरा ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने निजी कार्य से उदयपुर गए थे। तब फर्स्ट फ्लोर में रहने वाले उनके बेटे शब्बीर हुसैन कपड़ावाला ने फोन करके बताया की, घर के सेकंड फ्लोर जहां पर रहते हैं। उसका ताला खुला हुआ है, व घर का सामान बिखरा हुआ है। घर आकर देखा तो घर के ताक में जहां गोपनीय रूप से जेवरात व नगदी रख रखी थी, वो सब गायब थी।

पूर्व पार्षद अब्बास अली ने सलूंबर थाने में लिखित में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें तकरीबन 45 तोला सोने के जेवरात चोरी होने की सूची दी, व 50,000 नकद चोरी होना बताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।