सदस्यों की गैर मौजूदगी में चोरों ने घर में बोला धावा
चोरो ने 6 लाख 40 हज़ार की नकदी और एलसीडी पर किया हाथ साफ़
उदयपुर - सवीना थाना क्षेत्र में तितरड़ी अम्बा माता घाटी में एक सुने मकान को देख कर चोरो ने धावा बोल दिया। जिसके बाद चोरो ने मकान में रखें सामान और नकदी पर हाथ साफ़ लिया । घर के सदस्य जब घर वापस आये तब घर में बिखरा सामान देख कर परिजनों के होश उड़ गये। दरअसल, परिवार के महिला सदस्य सविता बाई ने बताया की उनके बड़े बेटे की तबियत ख़राब होने की वजह से शाम 6 : 30 बजे परिजन बेटे से मिलने धोल की पाटी गए हुए थे । घर में सदस्यों की गैर मौजूदगी और घर को सुना देख कर चोरो ने कीमती सामान को ढूंढने के चक्कर में घर का सारा सामान इधर उधर बिखेर के रख दिया। घर में तिजोरी के भी ताले टूटे हुए दिखाई दिए जिनमे नकदी रखी हुई थी । सविता बाई के छोटे बेटे कमलेश ने बताया की इसी साल घर निर्माण और अन्य काम की राशि अदायगी करने के लिए घर में रखे 6 लाख की नकदी साथ ही घर में लगी एलसीडी टीवी अज्ञात चोरो ने चुरा ली । घर में बने भगवान के मंदिर में रखे गुल्लक को भी चोर ले गए जिनमे करीबन 40 हज़ार रूपये रखे थे। चोरी की वारदात होने पर परिजनों ने सवीना थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई । पुलिस घर के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद मामले की जांच कर अज्ञात चोरो की तालश में जुट गयी है।