गोगुन्दा में चोरी का खुलासा, 1 गिरफ्तार
आरोपी से और भी कई वारदात है खुल सकती है
Mar 9, 2024, 18:28 IST
उदयपुर 9 मार्च 2024। ज़िले के गोगुंदा थाना इलाके के राव मादडा गांव में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। गोगुंदा थाना पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले समनाराम गमेती को गिरफ्तार किया है।
दरअसल राव माजडा गांव के खुमान सिंह के यहां चोरी हुई थी जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस में चोरों की तलाश शुरू की। इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है तो वहीं दूसरा फरार होने में सफल हो गया।
पुलिस गिरफ्तार किए आरोपी से पूछताछ में जुटी है। संभावना है कि और भी कई वारदात है खुल सकती है। दूसरी और पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।