मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र में 15 दिनों से हो रही चोरियों से चोरों की पौ बारह
फोर्टी ने प्रतापनगर थानाधिकारी को पत्र देकर गश्ती बढ़ानें की मांग की
उदयपुर। मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से वहां कार्यरत उद्योगों में हो रही चोरियों एवं पुलिस की गश्ती में कमी से जहाँ उद्योपगति परेशान है वहीँ चोरों की पौ बारह और चांदी हो रही है।
फोर्टी जिलाध्यक्ष सीए निशान्त शर्मा ने बताया कि हो रही चोरियों से परेशान हो कर आज फोर्टी के पदाधिकारियों अरविन्द अग्रवाल व एक अन्य पदाधिकारी ने प्रतापनगर थानाधिकारी को पत्र देकर क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ानें की मांग की। बीति रात्रि को ही अनेक उद्योग परिसरों में हजारों रूपयों की चोरी से उद्योगपति अरविन्द अग्रवाल सहित अन्य उद्योगपति काफी परेशान हो गये है।
विगत कुछ दिनों से प्रातः 4 से 7 बजे के बीच कुछ महिला एवं पुरुषों की गैंग हथियार एवं लोहे के सरियों से फैक्ट्री परिसर में अवैध प्रवेश कर, ताले तोडते हुए ड्यूटी पर कार्यरत चौकीदारों को डरा कर, उनके साथ मारपीट कर चोरी कर रहे है। फोर्टी ने थानाधिकारी से प्रातः गश्त बढ़ानें के साथ चोरों की गैंग पकड़नें की मांग की।